- +91 9412734313
- Village Allipur – Barwara, Post. Sirawali, Distt. Kasganj, U. P. – 207403
श्रीमती गेंदा देवी महाविद्यालय माँ भागीरथी के पावन तट पर, कासगंज से लगभग 20 किमी0 उत्तर दिशा में, ग्राम अल्लीपुर-बरवारा, पोस्ट सिरावली में स्थित है। इस महाविद्यद्वालय की स्थापना पूर्व सांसद डाॅ0 कुँ0 देवेन्द्र सिं हयादव के कर कमलों से वर्ष 2003 में की गयी। इस महाविद्यालय का नामकरण “श्रीमती गेंदा देवी” जो माननीय संस्थापक महोदय डाॅ0 कुँ0 देवेन्द्र सिंह यादव जी की माता जी थीं, के नाम पर किया गया।
“श्रीमती गेंदा देवी जी” एवं उनके पति स्व0 श्री चै0 दाताराम सिंह जी यादव बहुत ही सहृदय, दूरदर्शी तथा सामाजिक कल्याण की भावना से ओत-प्रोत व्यक्ति थे। आपने बरवारा जैसे दूरस्थ एवं ग्रामीण स्थान पर एक उच्च शिक्षण संस्था के निर्माण की जो भावना अपने हृदय में सजाई थी, उसके इनके पुत्र ने 2003 में भवय रूप् से स्थापित कर दिवंगत आत्माओं को अपनी श्रृद्धाजंलि अर्पित की तथा ग्रामीण समाज के शैक्षिक विकास हेतु अपनी प्रतिबद्धता को मूर्तरूप प्रदान किया। यह महाविद्यालय डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय, आगरा से सम्बद्ध है। बी0एड0 पाठ्यक्रम राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (छब्ज्म्) से मान्यता प्राप्त है।
माननीय संस्थापक महोदय के अथक प्रयासों एवं शिक्षक तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के सहयोग के चलते जो पौधा माननीय संस्थापक जी ने लगाया था, आज वह विकास यात्रा में तेजी से अग्रसर होता जा रहा है। वर्तमान समय में महाविद्यालय प्रमुख संकायो B.A., B.Com., B.Sc. (Bio./Math), B.Sc. (Agriculture), M.A. (Education), M.Sc. (Chemistry) M.Sc. (Zoology) & B.Ed. के साथ पुष्पित एवं पल्लवित हो रहा है। महाविद्यालय का प्रबन्ध तंत्र स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के अन्य व्यवसायिक पाठ्यक्रमों को आगामी सत्र से शुरू करने का पूरा प्रयास कर रहा है।
यह महाविद्यालय समाज, छात्र एवं राष्ट्रीय हितों को ध्यान में रखकर इस प्रकार का शैक्षिक वातावरण बनाने के लिए कृत संकल्प है जो छात्रों को भारतीय मूल्यों के संवहन तथा व्यावसायिक कुशलता दोनों क्षेत्रों में अग्रणी बनाए, जिससे क्षेत्र, राज्य एवं राष्ट्र का नाम गौरवान्वित हो सके।
© Copyright 2024. All Rights Reserved.