Secretary Message

Home > Secretary Message

सचिव की कलम से…………

प्रिय छात्रों,

श्रीमती गेंदा देवी महाविद्यालय, अल्लीपुर-बरवारा जनपद कासगंज में प्रवेश लेने पर आप सभी को बधाई देता हूँ तथा आप शिक्षा के क्षेत्र में अधिकतम सफलताएँ प्राप्त करें, ऐसा आशीर्वाद प्रदान करता हूँ। जिस महाविद्यालय में आपने प्रवेश लिया है वह शहरी भागदौड़ एवं कोलाहल से दूर, शांत, सुरम्य एवं ग्रामीण परिवेश से ओत-प्रोत है। हमारी अभिलाषा है कि इस परिवेश का अधिकतम लाभ उठाकर आप ज्ञानार्जन कर अपने-अपने विषयों में अपनी विद्वता बढ़ाएँ, जो आपकी क्षमताओं का विकास करेगी, तथा राष्ट्र एवं समाज के काम आएगी।

भौतिक एवं मानव संसाधनों की दृष्टि से यह महाविद्यालय, विश्वविद्यालय एवं यू0जी0सी0 के मानकों को पूरा करने के साथ-साथ दो कदम आगे और अच्छा करने का प्रयास करता है। आज आवश्यकता इस बात की है कि आप पूरे मनोयोग से महाविद्यालय में अध्ययन करें और महाविद्यालय का नाम रोशन करें।

इस महाविद्यालय की स्थापना इस उद्देश्य के साथ की गई है कि ग्रामीण क्षेत्र के छात्र जो शैक्षिक, आर्थिक एवं सामाजिक स्थिति में शहरी छात्रों से अत्यधिक पिछड़े हुए हैं, को उनके निवास स्थान पास ही सस्ती एवं गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्राप्त हो सके। आज महाविद्यालय में संचालित विभिन्न पाठ्यक्रमों में सैकड़ों की संख्या में छात्र अध्ययनरत हैं। आप उन छात्रों के साथ अपनी शैक्षिक उपलब्धियों को अधिक परिश्रम के साथ प्राप्त करने का प्रयास करें। पुनः आशीर्वाद के साथ यह कहना चाहूँगा कि आप महाविद्यालय स्तर पर शैक्षिक गुणवत्ता एवं उच्च शिक्षा के सर्वसुलभ प्रयासों हेतु जो भी सुझाव चाहे उसे उपयुक्त रूप से महाविद्यालय के प्राचार्य के संज्ञान में लाने का कष्ट करें, जिससे यह महाविद्यालय, गरीबों, पिछड़ों, दलितों तथा ग्रामीणजनों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने में अपनी जिम्मेदारी उचित रूप से निभा सकें।

सचिव
डाॅ0 कुँ0 देवेन्द्र सिंह यादव